पटना:आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से गाली गलौज करने के मामले में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत ( Sanjay Saraogi complained about RJD MLA Bhai Virendra To Speaker ) दी. संजय सरावगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को मैंने पूरी जानकारी दे दी है और उनसे पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.
संजय सरावगी ने कहा कि विधानसभा शताब्दी वर्ष बना रहा है, किसी सदस्य द्वारा गुंडई किया जा रहा है और इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जो जनता के बीच कहीं से भी अच्छा मैसेज नहीं जाने वाला है. बीजेपी विधायक ने कहा आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र के आचरण से मैं बहुत ही अपमानित महसूस कर रहा हूं. विपक्ष के नेता को भी अपने सदस्यों के आचरण को देखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के बीच तू तू-मैं मैं ( Sanjay Saraogi Bhai Virendra clashed in Assembly premises ) हो गई और बात गाली गलौज तक पहुंच गयी. असल में शराबबंदी को लेकर भाई वीरेंद्र मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान संजय सरावगी ने कुछ टिप्पणी कर दी, उसके बाद मामला शुरू हुआ.
भाई वीरेंद्र ने बातचीत करते हुए कहा कि कि हम शराबबंदी के मामले पर बयान दे रहे थे. बीजेपी विधायक ने उनके संस्कार पर सवाल खड़ा किया था और उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. पहले भी बीजेपी और आरजेडी के विधायक कई मुद्दों पर आपस में भिड़ चुके हैं, नोकझोंक हुई है.