पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) का आज दूसरा दिन है. विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi) और आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र (RJD MLA Bhai Birendra) के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. विधानसभा परिसर के बाहर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया. दोनों की ये शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें- चुनाव में विपक्ष का सबसे बड़ा 'हथियार' बेरोजगारी.. लेकिन सदन में दूसरे मुद्दे पड़ते हैं भारी
बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र शराबबंदी के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए. संजय सरावगी की टिप्पणी पर भाई बीरेंद्र गाली गलौज तक कर दिए. भाई बीरेंद्र ने बातचीत करते हुए कहा कि कि हम शराबबंदी के मामले पर बयान दे रहे थे बीजेपी विधायक ने उनके संस्कार पर सवाल खड़ा किया था और उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. पहले भी बीजेपी और आरजेडी के विधायक कई मुद्दों पर आपस में भिड़ चुके हैं नोकझोंक हुई है. शीतकालीन सत्र में भी यह पहली नोकझोंक हुई है. भाई बिरेंद्र अपनी गलती नहीं मान रहे हैं. उनका साफ कहना है कि बीजेपी विधायक ने जिस प्रकार से टिप्पणी की और कोई संस्कार पर सवाल खड़ा करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.