बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बीजेपी MLA को मंजूर नहीं - आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र

आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA sanjay Saraogi and RJD MLA Bhai Virendra) के बीच सोमवार को कहासुनी के बाद मंगलवार को भाई बीरेंद्र ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया. लेकिन संजय सरावगी ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

Bihar Legislature Winter Session
Bihar Legislature Winter Session

By

Published : Dec 1, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 5:13 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के दूसरे दिन आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi) के बीच नोकझोंक और तू-तू, मैं-मैं के बाद गाली गलौज ( Clash Between RJD and BJP MLA ) तक हुई थी. आज भी सदन के बाहर और सदन के अंदर यह चर्चा का विषय बना रहा. आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया. भाई बीरेन्द्र ने विधानसभा परिसर के बाहर संजय सरावगी को देखते ही कहा, सरावगी जी नमस्‍ते हाथ तो मिलाइए. लेकिन बीजेपी विधायक इस दोस्ती के लिए तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि उन्हें अपमानित किया गया है.

ये भी पढ़ें:जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

'हम सबसे मिलकर रहना चाहते हैं, लेकिन कोई तुम-ताम और गाली-गलौज करेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.' भाई बीरेंद्र, आरजेडी विधायक

वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ( BJP MLA Sanjay Saraogi ) खफा दिखे. यह मामला विधानसभा में भी गूंजा. कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Speaker Vijay Kumar Sinha ) ने भी इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन की अच्छी बातों की चर्चा नहीं हो रही है, जबकि नकारात्मक चीजों की चर्चा ज्यादा हो रही है.

'सदन के सदस्य शत-प्रतिशत समय का सदुपयोग कर रहे हैं, लेकिन यह चर्चा दब गयी. चर्चा नकारात्मक बातों की होने लगी. क्या इससे हमारी और आपकी छवि देश के अंदर क्या बनेगी, लोग क्या सोचेंगे. आप लोगों की एक थोड़ी सी भूल, छोटी सी गलती पूरे देश की मीडिया में चल रही है. इससे सदन की गरिमा गिर रही है.'-विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा

सदन का अध्यक्ष होने के नाते हमारी जवाबदेही बनती है. लोग हमसे पूछते हैं. इससे लोकतंत्र के इस मंदिर बिहार विधानसभा की छवि धुमिल होगी. हमें सतर्क और सावधान रहना होगा. हमें कलंकित करने का प्रयास हो रहा है. यह घटना भी उसी की एक कड़ी है. राज्य की समस्याओं पर गंभीरता के साथ बहस करेंगे, विमर्श करेंगे. स्पीकर ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस विषय पर विचार करेंगे, कल यह बैठक होगी.

इधर, आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ( RJD MLA Bhai Virendra ) के गाली गलौज करने को लेकर जदयू और बीजेपी खेमे में काफी नाराजगी दिख रही है. बीजेपी से बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तो यहां तक कहा कि भाई बीरेंद्र उचक्का हैं, आरजेडी के लोगों का यही संस्कार है.

ये भी पढ़ें: 'मिलावटी' पर भिड़े BJP-RJD के 'माननीय', विधानसभा अध्यक्ष से संजय सरावगी ने की भाई वीरेन्द्र की शिकायत

Last Updated : Dec 1, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details