पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के दूसरे दिन आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi) के बीच नोकझोंक और तू-तू, मैं-मैं के बाद गाली गलौज ( Clash Between RJD and BJP MLA ) तक हुई थी. आज भी सदन के बाहर और सदन के अंदर यह चर्चा का विषय बना रहा. आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया. भाई बीरेन्द्र ने विधानसभा परिसर के बाहर संजय सरावगी को देखते ही कहा, सरावगी जी नमस्ते हाथ तो मिलाइए. लेकिन बीजेपी विधायक इस दोस्ती के लिए तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि उन्हें अपमानित किया गया है.
ये भी पढ़ें:जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
'हम सबसे मिलकर रहना चाहते हैं, लेकिन कोई तुम-ताम और गाली-गलौज करेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.' भाई बीरेंद्र, आरजेडी विधायक
वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ( BJP MLA Sanjay Saraogi ) खफा दिखे. यह मामला विधानसभा में भी गूंजा. कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Speaker Vijay Kumar Sinha ) ने भी इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन की अच्छी बातों की चर्चा नहीं हो रही है, जबकि नकारात्मक चीजों की चर्चा ज्यादा हो रही है.