पटना:बिहार के दानापुर में अपराधियों ने सत्ताधारी जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला सत्ताधारी दल के नेता से जुड़े होने के कारण घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार (BJP MLA Mithilesh Kumar) ने कहा कि अपराधियों के मन में खौफ भरने के लिए बिहार में योगी मॉडल (Yogi Model in Bihar) के लागू करने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें-बिहार में योगी मॉडल चलेगा या नीतीश मॉडल? जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने
''देर-सवेर बिहार में योगी मॉडल की ही जरूरत पड़ेगी, तभी अपराधियों के मन में कानून का खौफ होगा. अगर अपराधी अपराध करता है और पुलिस को सबूत मिल जाते हैं, तो कानून के तहत कार्रवाई करना चाहिए, इसके बावजूद भी अगर अपराधी संभलते नहीं हैं, तो उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए. तभी अपराधियों के मन में खौफ भरेगा.''-मिथिलेश कुमार, बीजेपी विधायक
बिहार में चढ़ा सियासी पारा:बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी के विधायक नीतीश मॉडल और योगी मॉडल पर आमने सामने दिख रहे हैं. बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने भी चिंता जताई है. साथ ही योगी मॉडल को बिहार के लिए जरूरी बताया है तो वहीं जेडीयू का कहना है कि नीतीश मॉडल सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा का करीबी थे दीपक मेहता: जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक मेहता जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के करीबी थे. दीपक ने दानापुर विधानसभा से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी से चुनाव भी लड़ा था. दीपक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना के बाद जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीपक मेहता के हत्यारों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस:बता दें किदीपक कुमार मेहता की हत्या के चलते देर रात इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुट गयी है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह घटना जमीन संबंधी विवाद, चुनावी रंजिश या अन्य किसी कारण से घटी है. हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. चर्चा है कि जमीन विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
खाना खाकर टहल रहे थे दीपक:बताया जाता है कि रात करीब साढ़े नौ बजे दीपक खाना खाकर अपने आवास के कैंपस में टहल रहे थे. तभी एक हाईवा से बालू आया. इसके लिए उन्होंने गेट खुलवाया. हाईवा के अंदर जाने के दौरान ही दो बाइकों पर सवार चार-पांच अपराधी आ धमके. दीपक जब तक कुछ समझ पाते, एक अपराधी ने उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली दीपक के सिर और सीने में लगी जिससे वे वहीं पर गिर पड़े.
किशोर था शूटर: फायरिंग की आवाज सुनकर दीपक के पड़ोसी ने शोर मचाया. जिसके बाद उनके परिजन व आसपास के लोग घरों से निकले. उन्हें तत्काल गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दीपक को गोली मारने वाले की उम्र करीब 17-18 साल थी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी रामजीचक की ओर भाग निकले. मौके से पांच खोखे मिले.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP