बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले मंत्री जीबेश मिश्रा- 'लालू ने चारा खाया, उनके सांसद किसानों की खाद खा गये' - बीजेपी नेता जीबेश मिश्रा

फर्टीलाइजर घोटाले मामले में आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद एडी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेता जीबेश मिश्रा ने राजद और लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू चारा खा गए और उनके सांसद किसानों का खाद खा रहे हैं...

patna
जीबेश मित्रा

By

Published : Jun 4, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 11:09 PM IST

पटनाः देश की राजधानी दिल्ली से 3 जून को फर्टीलाइजर घोटाले मामले में आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद एडी सिंह (AD Singh) की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में विपक्षी पार्टी राजद लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं बीजेपी की ओर से भी राजद के हमलों का जवाब दिया जा रहा है. इसी मामले को लेकर बीजेपी नेता और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जीबेश मिश्रा ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे राजद खेमें को मिर्चीं लग सकती है.

इसे भी पढ़ेंःRJD नेता और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह गिरफ्तार

"लालू ने चारा खाया, उनके सांसद खाद खा गये"
जाले विधानसभा सीट से विधायक जीबेश मित्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर राजद सासंदों और पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव ने चारा घोटाला किया तो उनकी पार्टी के सांसद किसानों का खाद खा जा रहे हैं. उन्होंने इशारों में कहा है कि राजद पार्टी की परंपरा ही घोटाला करना है.

अपने ट्वीट में विधायक ने लिखा -"लालू यादव ने पशुओं का चारा खाया और उनके सांसद किसानों का खाद खा गये. राजद की यहीं परंपरा रही है".जीबेश मित्रा, जाले विधानसभा

आपको बता दे कि राजद केराज्यसभा सांसदएडी सिंह की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने की है. उन्हे फर्टिलाइजर (खाद) घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि फर्टिलाइजर घोटाले (Fertilizer Scam) को लेकर सीबीआई (CBI) ने कुछ दिन पहले ही केस दर्ज किया था. सीबीआई के इसी केस को ही आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. सूत्रों की मानें तो सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह का ईडी की तरफ से मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा रहा है.

कौन हैं अमरेंद्रधारी सिंह?
बिहार की राजनीति में अमरेंद्र सिंह धारी एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है. वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. तीन दशक से कारोबार जगत से जुड़े अमरेंद्रधारी सिंह (एडी सिंह) अब राजनेता हैं. आरजेडी के राज्यसभा सदस्य हैं. एडी सिंह सवर्ण (भूमिहार) जाति से आते हैं. बड़े कारोबारी हैं. वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं. अमरेंद्र धारी सिंह का पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में बंगला भी है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details