पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जब से राज्यसभा जाने की अपनी अधूरी इच्छा का इजहार किया है, उनके केंद्र में जाने की अटकलें तेज होने लगी है. चर्चा है कि अगर वो केंद्र की सत्ता में जाते हैं तो उनकी जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री हो सकता है. इस बीच बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने कहा कि अगर सीएम राज्यसभा या केंद्र में जाना चाहते हैं तो हमलोग भी उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भी चाहेंगे कि उनकी ये इच्छा जरूर पूरी हो.
ये भी पढ़ें: BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?
नीतीश कुमार की इच्छा पूरी करेगी बीजेपी: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो भी इच्छा होगी, वह जरूर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जिनकी हर ख्वाहिश पूरी होगी. विधायक ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम लोग उसके साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के चहेरे पर उन्होंने कहा कि जब छोटे-छोटे दल चाहते हैं कि उनके दल का मुख्यमंत्री हो हम लोगों की तो बड़ी पार्टी है. ऐसे में हम लोग क्यों नहीं चाहेंगे कि हमारे दल का कोई नेता बिहार का मुख्यमंत्री बने.
"अगर केंद्र में जाने की उनकी इच्छा है तो जरूरी पूरी होगी. कुछ लोगों की सारी इच्छा पूरी होती है और कुछ लोगों का ख्वाब हमेशा ख्वाब ही रह जाता है. माननीय नीतीश जी ऐसा नेता हैं, जो वो चाहेंगे सो होगा. दिल्ली चाहेगा तो हमलोग भी चाहेंगे. जो भी होगा, हमलोग नेतृत्व के दिशा निर्देश का इंतजार करेंगे"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक, बीजेपी