बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर का दावा, UP में भारतीयता और जिन्नावाद की लड़ाई - ईटीवी भारत बिहार

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में उनकी पार्टी की फिर जीत होगी. वे यहीं नहीं, रुके. भाजपा विधायक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीयता और जिन्नावाद की लड़ाई.

BJP MLA Hari Bhushan Thakur
BJP MLA Hari Bhushan Thakur

By

Published : Dec 4, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 8:59 AM IST

पटना: बिहार बीजेपी के नेताओं की नजर अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) पर है. बिहार से बीजेपी के कई नेता यूपी चुनाव प्रचार में जाएंगे. बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) हमेशा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी छवि के मुताबिक ही बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को क्यों याद करेंगे आप? 5 दिनों में क्या कुछ हुआ, जानें...

हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार से सटे यूपी के कई इलाकों, जहां बिहार से सब कुछ मिलता-जुलता है, हम लोग प्रचार करेंगे. बीजेपी विधायक का यह भी दावा है कि उत्तर प्रदेश में इस बार 325 प्लस सीटें मिलेंगी. हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीयता और जिन्नावाद की लड़ाई (Indianness and Jinnahism fight in UP) है. जिन्नावाद को हराना है. मोदी और योगी को जिताना है.

देखें रिपोर्ट

हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जदयू से भी बातचीत चल रही है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बातचीत कर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनके चेहरे का लाभ मिलेगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बिहार के बीजेपी नेताओं की लिस्ट तैयार हो रही है. बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे. खासकर बिहार से सटे पूर्वांचल में बिहार बीजेपी के नेताओं को पार्टी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देगी.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का समापन: 4 विधेयक पारित.. CAG रिपोर्ट और छोटे सेशन को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 4, 2021, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details