पटना: बिहार बीजेपी के नेताओं की नजर अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) पर है. बिहार से बीजेपी के कई नेता यूपी चुनाव प्रचार में जाएंगे. बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) हमेशा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी छवि के मुताबिक ही बयान दिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को क्यों याद करेंगे आप? 5 दिनों में क्या कुछ हुआ, जानें...
हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार से सटे यूपी के कई इलाकों, जहां बिहार से सब कुछ मिलता-जुलता है, हम लोग प्रचार करेंगे. बीजेपी विधायक का यह भी दावा है कि उत्तर प्रदेश में इस बार 325 प्लस सीटें मिलेंगी. हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीयता और जिन्नावाद की लड़ाई (Indianness and Jinnahism fight in UP) है. जिन्नावाद को हराना है. मोदी और योगी को जिताना है.