पटना :अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में उग्र प्रदर्शन के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और जेडीयू के नेता आमने-सामने आ गए है. दिनों दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है. इस बीच, बीजेपी ने राज्य में हुए उग्र प्रदर्शन और सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ के लिए जेडीयू को जिम्मेदार बताया है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने सोमवार को साफ लहजे में कहा कि बिहार दो दिनों तक जलता रहा, इसका मुख्य कारण जेडीयू के दो नेताओं का बयान है.
ये भी पढ़ें - बीजेपी विधायक बचौल का बवाली बयान- 'जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?'
ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा पर वार : हरि भूषण ठाकुर ने जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) का नाम लेते हुए कहा कि इसके लिए यही दोनों जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों के बयान के बाद ही दो दिनों तक बिहार जलता रहा है और बीजेपी नेताओं के घरों और पार्टी के दफ्तरों को निशाना बनाया गया है. जेडीयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद क्या होगा. उन्होंने कहा कि उन्हीं के त्याग, तपस्या से जेडीयू है और ये नेता बयान दे रहे हैं.