बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का आरोप निराधार, बिहार बीजेपी नेतृत्व उनपर करे कार्रवाई : मंत्री रामप्रीत पासवान

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्री जीवेश मिश्रा प्रकरण के बहाने पार्टी के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त और क्रिमिनल बैकग्राउंड होने का आरोप लगाया है. बयान के बाद बीजेपी कोटे मंत्री रामप्रीत पासवान ( Minister Rampreet Paswan ) ने पार्टी का बचाव करते हुए ज्ञानू पर कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्री रामप्रीत पासवान ने बीजेपी नेतृत्व से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर कार्रवाई की मांग की
मंत्री रामप्रीत पासवान ने बीजेपी नेतृत्व से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर कार्रवाई की मांग की

By

Published : Dec 6, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 1:59 PM IST

पटना: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा प्रकरण (Minister Jivesh Mishra Issue) में बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (BJP MLA Gyanendra Singh Gyanu) के अपने ही पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा करने और मंत्रियों को लेकर बयान दिए जाने पर पार्टी में बवाल मच गया है. बीजेपी कोटे मंत्री रामप्रीत पासवान ( Minister Rampreet Paswan ) ने पार्टी का बचाव करते हुए ज्ञानू पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पहले भी बीजेपी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आरोप लगाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें:जीवेश मिश्रा प्रकरण पर बीजेपी MLA ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं मंत्री

बीजेपी कोटे के मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि, जिस तरह का बयान ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने दिया है. वो सरासर गलत है. ऐसे नेताओं पर बीजेपी को कार्रवाई करनी चाहिए. बिना नेतृत्व के कोई पार्टी नहीं होती है. बिहार बीजेपी में पूरी तरह नेतृत्वकर्ता हैं. बीजेपी पार्टी अपने सिद्धांत पर चल रही है. पार्टी में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

मंत्री रामप्रीत पासवान

'ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की अपनी सोच है. कुछ भी हो ये हम नहीं कहते हैं. लेकिन जिस तरह पूरे पार्टी को लेकर उन्होंने बयान दिया है. वो पूरी तरह गलत है. पार्टी के शीर्ष नेताओं को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और उनपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टी में रहकर इस तरह का बयान देना ऊचित नहीं है.':- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री

आपको बता दें कि भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा था कि, आजादी के बाद किसी मंत्री ने डीएम-एसपी के खिलाफ इस तरह से सदन में शिकायत की है. बिहार में पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई है. कार्यकर्ताओं की कोई सुन नहीं रहा है. यही हाल रहा तो 2024 का चुनाव पार्टी के लिए बिहार में मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी के अधिकांश मंत्री व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं.

जीवेश मिश्रा प्रकरण से पार्टी की बहुत किरकिरी हो रही है. मंत्री होते हुए जिस प्रकार से पुलिस कर्मी से बहस करते रहे और सदन के अंदर भी डीएम- एसपी के खिलाफ शिकायत की. इससे पहले ऐसा पहले किसी मंत्री ने ऐसा नहीं किया था. सूबे में बीजेपी लीडर विहीन हो गई है. कार्यकर्ता अलग-थलग पड़ गए हैं. अपर कास्ट में भी बहुत नाराजगी है. बिहार में नीतीश कुमार ही एकमात्र नेता है. बीजेपी में नेता बनाने की कोशिश जरूर की गई. सुशील मोदी की पकड़ पार्टी और सरकार पर थी और संगठन पर भी लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया.':- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू : बीजेपी विधायक

ये भी पढ़ें:विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details