नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की मीटिंग खत्म हो चुकी है. पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज की मीटिंग में मूल रूप से सीटों पर चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव बीजेपी कितनी सीटों पर, किन सीटों पर लड़ेगी. चुनावी रणनीति क्या होगी? कैसे वर्चुअल रैलियां करनी है, केंद्र और बिहार सरकार की उबलब्धियों को जनता तक कैसे पहुंचाना है, इन विषयों पर मंथन हुआ.
बिहार चुनाव प्रभारी बनाए गए देवेंद्र फडणवीस
भूपेंद्र यादव ने कहा कि जेपी नड्डा ने आज देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में जेडीयू, बीजेपी, लोजपा और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लोजपा एनडीए में रहेगी, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है.
भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी 'नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए'
पार्टी प्रभारी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इन सब मुद्दों पर किसी को कोई कनफ्यूजन नहीं रखना चाहिए. एनडीए एकजुट है और जल्द ही सीटों का बटंवार हो जाएगा. मैं बिहार बीजेपी प्रभारी के तौर पर काम करता रहूंगा.
देवेंद्र फडणवीस, बिहार चुनाव प्रभारी 'चुनाव के लिए एनडीए तैयार'
वहीं बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव के लिए एनडीए तैयार है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई मैं उसे बेहतरीन तरीके से निभाउंगा. बिहार के कई जिलों का दौरा भी किया है. वहां एनडीए के पक्ष में माहौल है. केंद्र सरकार ने बिहार की काफी मदद की है. नीतीश सरकार के कामकाज से भी जनता खुश है. बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
बीजेपी की अहम बैठक
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पार्टी की अहम बैठक हुई. इसमें जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस जैसे कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. बीजेपी लोजपा के एनडीए में रहने का दावा कर रही है. बीजेपी की तरफ से लोजपा को 27 विधानसभा सीट और दो विधान परिषद की सीटों का ऑफर दिया गया है. लेकिन लोजपा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.