बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वीर कुंवर सिंह जयंती: विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने की बैठक - केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में मनाया जाने वाला विजयोत्सव यादगार होगा और बीजेपी इस विजयोत्सव के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है. इसमें एक लाख से ज्यादा लोग तिरंगा लेकर उत्सव मनाने सड़कों पर उतरेंगे.

्

By

Published : Apr 13, 2022, 11:34 AM IST

पटना: स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म जयंती (Veer Kunwar Singh Birth Anniversary) को बीजेपी बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. जन्म जयंती यादगार हो, इसके लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी 1 लाख 1 हजार 11 तिरंगा झंडा के साथ लोगों को सड़क पर लाने की तैयारी कर रही है. पार्टी ऐसा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराना चाहती है. कार्यक्रम सफल हो, इसके लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.

ये भी पढ़ें: बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती की तैयारियों में जुटी बीजेपी, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने की समीक्षा बैठक

23 अप्रैल को जगदीशपुर आरा में होने वाली वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणू देवी और प्रदेश महामंत्री भिखूभाई दलसानिया के अलावा सभी माननीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी सभी जिलों के अध्यक्ष प्रदेश के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक, जिला प्रभारी और क्षेत्रीय प्रभारी बैठक में मुख्य रूप से रहेंगे.

ये भी पढ़ें: महापुरुषों की जयंती के बहाने वोट बैंक को साधने की कोशिश में BJP

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में मनाया जाने वाला विजयोत्सव यादगार होगा और बीजेपी इस विजयोत्सव के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है. इसमें एक लाख से ज्यादा लोग तिरंगा लेकर उत्सव मनाने सड़कों पर उतरेंगे. आपको बता दें कि भाजपा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महापुरुषों की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मना रही है. पूरे देश में यह कार्यक्रम चल रहा है बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म जयंती के मौके पर भी भाजपा ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details