बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली में BJP की अहम बैठक, बोलीं रेणु देवी- संगठन को और मजबूत बनाने पर होगी चर्चा - Deputy Chief Minister of Bihar

नई दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी दिल्ली पहुंच चुकी है. बैठक से पहले उन्होंने ईटीवी भारत से बात की. पढ़ें पूरी खबर...

रेणु देवी
रेणु देवी

By

Published : Jul 22, 2021, 5:33 PM IST

नई दिल्ली:बिहार की उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेत्री रेणु देवी ( Renu Devi ) ने कहा कि आज दिल्ली में बिहार के बीजेपी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों की बैठक है. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) भी मौजूद रहेंगे. मुझे भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था. इसलिए मैं दिल्ली आई हूं.

उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी ( Bihar BJP ) के संगठन को और मजबूत एवं ज्यादा धारदार कैसे बनाया जाए, इस पर आज की बैठक में मंथन होगा. वैसे तो हमारा संगठन काफी शक्तिशाली है. हम लोग दुनिया की नंबर वन पार्टी हैं लेकिन इसको और मजबूत बनाने की दिशा में काम होगा. आज की बैठक में इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें- ये तो होना ही था! जनसंख्या नियत्रंण नीति पर नीतीश कुमार और रेणु देवी आमने-सामने

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसको बिहार जाकर हम लोग निभाएंगे. जो भी काम दिया जाएगा, उसको पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे. शिर्ष नेतृत्व के हर उम्मीदों पर खरा उतरना है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में हम लोग को टास्क दिया जा सकता है कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंचाइये है. हम लोग पहुचाएंगे भी. उन्होंने कहा कि मेरी तो पूरी कोशिश होगी कि बिहार बीजेपी में महिलाओं की भागीदारी और बढ़े, उनको और प्रतिनिधित्व मिले.

ये भी पढ़ें- नीतीश राज में अपराध पर लगा लगाम, देर रात घर से निकलने में नहीं डर रहीं महिलाएं: रेणु देवी

वैसे केंद्र में 11 महिलाओं को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार मजबूती से चल रही है. बीजेपी, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी एनडीए में पूरी तरह एकजुट है.

बता दें कि आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के आरा से BJP सांसद आरके सिंह के आवास पर बिहार बीजेपी की अहम बैठक है. जिसमें बिहार के बीजेपी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी आने की संभावना है. बैठक रात 8:00 बजे शुरू होगी जो करीब 10:00 बजे तक चलेगी. बताया जा रहा है कि यह बैठक संगठन को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details