नई दिल्ली/पटना:शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है.
केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की ये दूसरी बैठक है. चार दिन पहले बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद से अब तक पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. तीन नवंबर को होने वाले दूसरे चरण की वोटिंग के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. इसलिए बीजेपी जल्द तीसरी सूची जारी कर सकती है.