बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar MLC Election: पिछली बार के मुकाबले NDA को 10 सीटें मिली कम, फिर भी BJP नेता परफॉर्मेंस से संतुष्ट

बिहार एमएलसी चुनाव परिणाम (Bihar MLC Election Result) आ चुके हैं. चुनाव के नतीजों से एनडीए खेमे में उत्साह है. हालांकि, पिछली बार के मुकाबले इस बार एनडीए को सीट कम मिली है, इसके बावजूद बीजेपी नेता एनडीए के परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (BJP National Spokesperson Shahnawaz Hussain) ने कहा कि 'बीजेपी ने बढ़िया परफॉर्म किया है, कुछ सीटें हम लोग हारे हैं, उसकी समीक्षा करेंगे.'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Apr 7, 2022, 10:06 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. 24 सीटों पर हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई, जिसमें बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिली, तो वहीं, जेडीयी 5 सीटों पर चुनाव जीत पाई. एक सीट लोजपा पारस के खाते में गई. पिछली बार विधान परिषद की 24 सीटों में 21 सीटों पर एनडीए का कब्जा था. इस बार एनडीए को 13 सीटों का नुकसान हुआ है, लेकिन बीजेपी नेता एनडीए के परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election Result: NDA को झटका देकर RJD ने हासिल की बड़ी उपलब्धि



''कई सीटों पर थोड़े अलग नतीजे आए हैं. जब हम लोकसभा चुनाव भी लड़ते हैं तो 542 सीट थोड़े ही जीतते हैं, 300 से ऊपर जीते. विधानसभा चुनाव जीते तो सरकार बनाई. बिहार में लोकसभा चुनाव में लहर में भी हम लोग हार गए. वैसे ही इस चुनाव में भी कुछ सीटें उम्मीद के मुताबिक नहीं आई हैं. बीजेपी ने बढ़िया परफॉर्म किया है कुछ सीटें हम लोग हारे हैं, उसकी समीक्षा करेंगे.''-शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें-बोले शक्ति यादव- उनके प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया, पार्टी में भीतरघात नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

''विधान परिषद चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में बेहतर परफॉर्म किया है. हम राजद से काफी आगे हैं, इसलिए पहले हम ज्यादा सीटों पर हम लड़े थे, इसलिए हमारे अधिक उम्मीदवार जीते थे. इस बार हम 12 सीटों पर चुनाव लड़े थे, जिसमें 7 पर जीत हासिल हुई है.''-मंगल पांडे, मंत्री, बिहार सरकार

बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का रिजल्ट (Result of 24 seats of Bihar Legislative Council) एनडीए के लिए एक तरह से झटका है. बीजेपी ने 12 सीटों पर, जेडीयू ने 11 सीटों पर और एक सीट पर पशुपति पारस के लोजपा ने चुनाव लड़ा था. 21 सीटिंग सीट एनडीए की थी, लेकिन आरजेडी ने सीटिंग सीट में सेंधमारी की है. बीजेपी ने 7, जेडीयू ने 5, आरजेडी ने 6, कांग्रेस और रालोजपा(पारस) ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details