पटना: उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान लागू किए जाने का बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने स्वागत किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रगान (Shahnawaz Hussain Statement On National Anthem) में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो इस राष्ट्र का नागरिक है, उसे राष्ट्र से प्रेम करना चाहिए और राष्ट्रगान को निश्चित रूप से गाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'मैं तो गाड़ी में भी हनुमान चालीसा पढ़ लेता हूं मुझे माइक की जरूरत नहीं पड़ती'
'देश के हर नागरिक को राष्ट्रगान गाना चाहिए' : दरअसल शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम साथ थे. एक सवाल जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो इस राष्ट्र का नागरिक है, उसे राष्ट्र से प्रेम करना चाहिए और राष्ट्रगान को निश्चित रूप से गाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मदरसा में भी और मदरसे के बाहर भी. अपने राष्ट्र का गुणगान हर एक नागरिक को करना चाहिए. मुझे आश्चर्यचकित हो रहा है की मदरसे में राष्ट्रगान नही होता. मैंने भी बचपन में मदरसे में ही पढ़ाई किया है. वहा तो धूम धाम से राष्ट्रगान गाया जाता था.
इन्वेस्टर्स मीट पर क्या बोले उद्योग मंत्री:शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि बिहार में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया. दिल्ली के होटल में आयोजित मिट में अडानी ग्रुप, लूलू ग्रुप आईटीसी, सेमसंग, कोकाकोला, रिलायंस इंस्ट्रीज, अम्बूजा सिमेंट सहित 150 से अधिक देश के बड़े उद्योगपति शामिल हुए.
बिहार उद्योगपतियों के लिए पहली पसंद : बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार आज उद्योगपतियों के लिए पहली पसंद है. जहां उन्हें उद्योग लगाने में सभी तरह की प्रशासनिक सुरक्षा और सुचारू ढंग से चलाने के लिए बिहार सरकार सहयोग करने को तत्पर है. उन्होंने कहा कि मात्र एक वर्षों में 17 इथनॉल प्लांट सहित कई कम्पनियों ने अपना औद्योगिक विस्तार बिहार में किया है. आरा में 65 हजार लीटर इथनॉल प्रतिदिन उत्पादन करने वाला इकाई बनकर तैयार हो चुका है, जो एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा.