पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बयान पर सियासत जारी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. शिवानंद तिवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने कहा है कि शिवानंद सस्ती लोकप्रियता के लिए सुशील मोदी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
आर्थिक मंदी पर बोले मयूख- बेवजह घड़ियाली आंसू बहा रहा है विपक्ष - संजय मयूख
संजय मयूख ने कहा कि देश की जनता खुश है. आर्थिक मंदी पर सिर्फ विपक्ष देश को बरगला रहा है. सिर्फ विपक्षी नेता ही आर्थिक मंदी की बात कर रहे हैं. उनके अंदर ज्यादा बेचैनी है.
'विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू'
संजय मयूख ने कहा कि देश की जनता खुश है. आर्थिक मंदी पर सिर्फ विपक्ष देश को बरगला रहा है. सिर्फ विपक्षी नेता ही आर्थिक मंदी की बात कर रहे हैं. उनके अंदर ज्यादा बेचैनी है. मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार से जनता बेहद खुश है,और तभी उनकी नीतियों से खुश होकर दूसरी बार भी जनता ने अपार बहुमत दिया है. विपक्ष बेवजह घड़ियाली आंसू बहा रहा है.
आर्थिक मंदी पर आमने-सामने पक्ष और विपक्ष
गौरतलब है कि आर्थिक मंदी को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने है. आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी के बयान को हास्यास्पद करार दिया था और कहा थी कि सुमो देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.