पटना: प्रदेश जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक (JDU State Executive Meeting) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें. इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार (Ravi Shankar Prasad Attack On Nitish Kumar) किया है. नीतीश कुमार दिन में सपने देख रहे है और 2014 में 2 सीट जीतनेवाले पार्टी का यह दिवास्वप्न कभी पूरा नहीं होनेवाला है.
पढ़ें-नीतीश कुमार का दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी BJP
"नीतीश कुमार दिन में सपने देख रहे हैं और 2014 में 2 सीट जीतनेवाले पार्टी का यह दिवास्वप्न कभी पूरा होनेवाला नहीं है. उन्हें याद रखना होगा कि अभी जो 16 सीट उन्हें लोकसभा में है वो नरेंद्र मोदी का ही देन है. अगर मोदी नहीं होते तो इसबार भी लोकसभा का मुंह उनके उम्मीदवार नहीं देख पाते है.नीतीश कुमार जी अपना हश्र अगर आप देवेगोड़ा और गुजराल की तरह बनाने को तैयार बैठे हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है"-रविशंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी