बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा पर किया कटाछ.. कहा हम आप की पीड़ा को समझते हैं

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराजगी पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह बिहार में मंत्री नहीं बनेंगे. ये मेरे लिए सम्मान की बात नहीं है. इस पर बीजेपी नेताओं ने चुकटी लेते हुए कहा कि मंत्री नहीं बनाना चाहते हैं तो बिहार विधान परिषद के सदस्य कैसे बन गए. पढ़ें पूरी खबर..

प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

By

Published : Aug 21, 2022, 11:13 PM IST

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar ) बनने के करीब एक सप्ताह बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना लौटे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और मंत्री पद को लेकर नाराजगी पर अपनी सफाई (Upendra Kushwaha debunk speculations) दी. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कटाक्ष किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आपकी स्थिति यह है कि आप बोलने लायक नहीं हैं, लेकिन आपकी पीड़ा हम लोग समझ रहे हैं. झूठी मुस्कुराहट से आप की असलियत नहीं छिपेगी.

पढ़ें-आरसीपी सिंह को लेकर उपेंद्र कुशवाहा बोले- 'कोई भी पार्टी अनुशासनहीनता नहीं करती बर्दाश्त'

"केंद्र में मंत्री रहे हैं. इसलिए बिहार में मंत्री बनना आपके लिए अपमानजनक है. लेकिन आप तो राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रहे हैं. फिर बिहार विधान परिषद के सदस्य कैसे बन गए. वह भी इलेक्टेड नहीं है. नॉमिनेटेड हैं. बिहार की जनता सब समझ रही है. आपकी स्थिति यह है कि आप बोलने लायक नहीं हैं, लेकिन आपकी पीड़ा हम लोग समझ रहे हैं. झूठी मुस्कुराहट से आप की असलियत नहीं छिपेगी."- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

बिहार में कभी मंत्री नहीं बनूंगा:वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा वे मंत्री बनना नहीं चाहते हैं. जदयू नेता ने कहा कि जब उनकी पार्टी जदयू में विलय हुई थी उसी समय इस तरह की सोच बनी थी. न ही वो अभी मंत्री बनना चाहते हैं और न ही भविष्य में. लेकिन राजनीति में कोई साधु बनने नहीं आता. उन्होंने कहा कि 'मैं केंद्र में मंत्री रह चुका हूं और मुझे किसी ने हटाया नहीं, मैंने खुद इस्तीफा दिया. चाहता तो मैं मंत्री बना रह सकता था. मैं चारों सदन का सदस्य रह चुका हूं और मेरा मिशन 2024 में पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और एक नेता को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की है. उसी काम में मैं लगा हूं.' पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करेंगे तो बिहार की कमान कौन संभालेगा? इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी काल्पनिक सवाल है.

कुशवाहा की नजर CM और डिप्टी सीएम: बिहार में मंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री का ऑफर मिलेगा तब क्या करेंगे. इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'मैं कोई साधु बनने राजनीति में नहीं आया हूं.' इसका मतलब साफ है कि उपेंद्र कुशवाहा डिप्टी सीएम या फिर सीएम बनना चाहते हैं. जदयू नेता ने कहा कि परिवार के साथ बाहर गया था और वह कार्यक्रम पहले से तय था. वहीं, पार्टी के अंदर विरोध के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

पढ़ें-हे भगवान, देश का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो.. RJD के मंत्री सुरेंद्र यादव ने की प्रार्थना

ABOUT THE AUTHOR

...view details