पटना: प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को लेकर आरजेडी में घमासान है. कुछ नेता प्रशांत किशोर की एंट्री का विरोध कर रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप वेलकम कर रहे हैं. इसी को लेकर बीजेपी ने आरजेडी पर व्यंग कसा है.
'आरजेडी को विद्वान नेताओं की जरूरत'
प्रशांत किशोर को लेकर राजद में मतभेद है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उनकी एंट्री का विरोध कर रहे हैं, तो तेज प्रताप उनका वेलकम कर रहे हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुप्पी साथ रखी है. ऐसे में बीजेपी ने व्यंग करते हुए कहा है कि तेजस्वी और तेजप्रताप यादव कम पढ़े-लिखे हैं. ऐसे में उन्हें एनडीए से निकाले गए प्रशांत किशोर और पवन वर्मा जैसे पढ़े-लिखे नेताओं की जरूरत है.