पटना:प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ऐसे लोगों को जल्दी ही निपटा देंगे. प्रशांत किशोर को बीजेपी कभी सीरियस लेती नहीं है.
ट्वीट के जरिये सुशील मोदी पर हमला
एक ओर नीतीश कुमार बीजेपी से दोस्ती को लेकर सफाई दे रहें हैं कि एनडीए में सब ऑल इज वेल है. लेकिन, जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीजेपी के नेताओं पर सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से लगातार हमला करते आ रहे हैं. एक बार फिर से प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए सुशील मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.