पटना: महागठबंधन पर जीतन राम मांझी के बयान के सिलसिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. पहले महागठबंधन चुनाव लड़ने लायक को बन जाए.
बोले बीजेपी विधायक- बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं है कोई वैकेंसी
मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को नकारा है, इससे साफ पता चलता है कि बिहार में अभी जनता एनडीए सरकार से काफी खुश है.
'जनता एनडीए सरकार से काफी खुश'
मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को नकारा है, इससे साफ पता चलता है कि बिहार में अभी जनता एनडीए सरकार से काफी खुश है. विधानसभा चुनाव भी एनडीए एकजुट होकर लड़ेगा. सीएम नीतीश के नेतृत्व में जिस तरह राज्य में विकास हो रहा है, उससे विपक्ष के पास कोई मुद्दा हीं नही बचा है. पहले विपक्ष मुद्दा ढूंढ ले तब राजनीति करे.
'बिहार में महागठबंधन का कोई स्कोप नहीं'
बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का कोई स्कोप नहीं है अगर इस स्थिति में महागठबंधन प्रमुख विपक्ष में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है तो बेशक इसकी कोशिश करे. फिलहाल बिहार में एनडीए एकजुट है और अगली सरकार भी हमारी ही बनेगी.