बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में जंगलराज है! नीतीश के वार पर BJP का पलटवार- 'पाला बदलते ही फर्क भूल गए'

CM Nitish Kumar ने गुरुवार को बिहार में जंगलराज नहीं, जनता राज की बात कही थी. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि नीतीश कुमार जंगलराज की परिभाषा नहीं बदलें. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी नेता अरविंद सिंह
बीजेपी नेता अरविंद सिंह

By

Published : Sep 9, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 4:04 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सियासी बयानबाजियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जंगलराज नहीं, जनताराज की बात कही थी. मुख्यमंत्री के इसी बयान पर आज बीजेपी के प्रवक्ता ने पलटवार (bjp attack nitish kumar) किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लालच में इतने गिर चुके है कि उन्हें अब जंगल राज और जनता राज में फर्क नहीं दिखता है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में 'जंगलराज' नहीं 'जनताराज'.. बोले नीतीश- करेंगे सबका विकास

बिहार में जंगलराज या जनता का राज ? : बिहार में जंगलराज का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में खुलेआम अपराध हो रहा है. आरजेडी विधायक के करीबी अधिकारी को धमका रहे हैं. प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं. खुलेआम पटना के पिरबोहर थाने के अधिकारी को पीटा जा रहा है और मुख्यमंत्री को कुछ दिख नहीं रह है. जनता देख रही है कि किस तरह की स्थिति बिहार में बनी हुई है और किस तरह का उन्माद समाज मे आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पैदा कर रखा है. फिर भी मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपी लालू यादव से आशीर्वाद लेकर जंगल राज की परिभाषा को ही बदल रहे हैं. जिस लालू यादव के राज में जंगलराज की बात वो स्वयं करते थे. आज वो उन्हें दिख नहीं रहा है.

नीतीश के वार पर BJP का पलटवार : बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी समय आने दीजिये जो सब काम आज आप कर रहे हैं, ना उसका जवाब जनता आपको देगी. आज जंगलराज को जनता राज कह रहे हैं. क्या परिवर्तन हुआ बिहार में उसको तो देखिए. किस तरह राजद के लोग सत्ता पर हावी होकर आपकी सुशासन की छवि को खराब कर रहे हैं. एकबार उसपर भी तो बोलिये सब कुछ जनता पर थोपने से नहीं होगा. जानता ने जो जनमत आपको दिया था उसका अपमान आपने पाला बदलकर किया है. अब जंगल राज को जनताराज कहकर जनता को बरगला रहे हैं.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लालच में इतने गिर चुके है कि उन्हें अब जंगल राज और जनता राज में फर्क नहीं दिखता है. जानता ने जो जनमत आपको दिया था उसका अपमान आपने पाला बदलकर किया है. अब जंगल राज को जनताराज कहकर जनता को बरगला रहे हैं '' -अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ेंः'थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनेगा, सब एकजुट होने पर राजी', मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश

Last Updated : Sep 9, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details