बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP ने किया RCP का बचाव.. निशाने पर ललन सिंह, अशोक चौधरी से पूछा.. क्या अज्ञानी बनते हैं JDU अध्यक्ष

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के आरसीपी सिंह को स्टाफ बताने वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह का एक तरह से बचाव करते हुए सवाल दागा है कि जेडीयू के लोग नौकर और अज्ञानी व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देते हैं क्या. पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी ने किया आरसीपी सिंह का बचाव
बीजेपी ने किया आरसीपी सिंह का बचाव

By

Published : Aug 20, 2022, 8:14 AM IST

पटना: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. जेडीयू के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने कहा कि ललन सिंह ने ठीक ही कहा है, आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टाफ थे. नौकरशाह रहते-रहते इनको भी नेता बनने की इच्छा हो गई. आशोक चौधरी के इसी बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का बचाव करते हुए अशोक चौधरी से पूछ लिया कि क्या जेडीयू के लोग नौकर और अज्ञानी व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देते हैं? बीजेपी यहीं नहीं रुकी, उसने अशोक चौधरी पर भी तंज भी कसा.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में ब्रह्मर्षि समाज ने आरसीपी सिंह को चांदी का मुकुट से किया सम्मानित

अशोक चौधरी पर प्रेम रंजन पटेल हमलावरः जेडीयू के नेताओं की ओर से आरसीपी सिंह को स्टाफ और नौकर शाह बताने पर बीजेपी ने तंज कसा है. खासकर जेडीयू के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पर हमलावर होते हुए बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आरसीपी सिंह स्टाफ नहीं आईएएस अधिकारी थे, और जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए कि पहले वह क्या थे. वह खुद कभी हेल्थ मिनिस्टर के पीए हुआ करते थे, तो क्या एक पीए का राजनीतिक ज्ञान एक आईएएस अधिकारी से ज्यादा होता है. ये बिहार की जनता आने वाले समय में तय करेगी.

''आरसीपी सिंह सीएम नीतीश कुमार के स्टाफ थे. नौकरशाह रहते-रहते इनको भी नेता बनने की की इच्छा हो गई. नौकरशाहों को अभिलाषा हो जाती है कि हम भी नेता हो जाते, कुर्ता पजामा पहन कर ई जो डांट सुनते हैं फोन उठाओ फाइल लाओ, फलना ढिकाना करो, इन सब के बदले हम भी नेतागिरी करें. उन्होंने नीतीश जी के सामने इच्छा जाहिर की तो उन्होंने राज्यसभा भेज दिया''- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

आरसीपी सिंह को बताया था स्टाफः भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह सीएम नीतीश कुमार के स्टाफ थे. नेता के साथ रहते हुए और उनका पावर देखकर नौकरशाहों को अभिलाषा हो जाती है कि- 'हम भी नेता हो जाते, कुर्ता पजामा पहन कर ई जो डांट सुनते हैं फोन उठाओ फाइल लाओ, फलना ढिकाना करो, इन सब के बदले हम भी नेतागिरी करें. उन्होंने नीतीश जी के सामने इच्छा जाहिर की तो उन्होंने राज्यसभा भेज दिया, यह सोच कर कि पुराने और विश्वासी हैं पार्टी संगठन में महासचिव बना दिया'.

''जेडीयू के लोग नौकर और अज्ञानी व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देते हैं क्या. आरसीपी सिंह स्टाफ नहीं आईएएस अधिकारी थे, और जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए कि पहले वह क्या थे. वह खुद कभी हेल्थ मिनिस्टर के पीए हुआ करते थे, तो क्या एक पीए का राजनीतिक ज्ञान एक आईएएस अधिकारी से ज्यादा होता है. अब सब बिहार की जनता आने वाले समय में तय करेगी''- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ेंःबीजेपी में ही जाऊंगा.. बोले RCP.. आरजेडी JDU का विलय तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details