बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मानव श्रृंखला पर मांझी को BJP का जवाब- आपको है सिर्फ अपने परिवार की चिंता

पार्टी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार में इन दिनों पर्यावरण संकट है. जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति को लेकर मानव श्रृंखला बनायी जा रही है. यह लोगों में जागरूकता के लिए जरूरी है. जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक इनमें हालात नहीं बदलेंगे

bjp lashes out at manjhi
मांझी के आरोपों पर BJP का पलटवार,

By

Published : Dec 2, 2019, 3:22 PM IST

पटना: नीतीश सरकार के जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला बनाने पर जीतन राम मांझी के सवालों पर सहयोगी बीजेपी ने पलटवार किया. पार्टी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि मानव श्रृंखला जागरुकता के लिए जरूरी है. विपक्ष को सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति ही समझ आएगी.

जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला जरुरी
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में इन दिनों पर्यावरण संकट है. जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति को लेकर मानव श्रृंखला बनायी जा रही है. यह लोगों में जागरूकता के लिए जरूरी है. जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक इनमें हालात नहीं बदलेंगे. विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. मांझी को राज्य की चिंता कम अपने परिवार की चिंता ज्यादा रहती है.

अजीत चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता

जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश पर लगाए थे आरोप
बता दें कि 2020 में भी सीएम नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जल जीवन हरियाली योजना के लिए ये श्रृंखला बनाई जा रही है. हालांकि विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मानव श्रृंखला बनाकर नीतीश सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details