पटना: प्रदेश में एनडीए गठबंधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान से एक बार फिर नए सिरे से बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना पहले से ही तय था और इसमें कोई संशय कभी रहा ही नहीं.
बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी साफ किया कि पार्टी में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का संशय नहीं है.
'बीजेपी के साथ जदयू का 17 सालों का गठबंधन'
मामले में जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 2020 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 के पार जाएगा. फिजूल की बयानबाजी और बड़ा भाई-छोटा भाई करने वाले बीजेपी नेताओं को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के बाद सबक मिल गया होगा. राजीव रंजन ने कहा कि बीजेपी के साथ जदयू का 17 सालों का गठबंधन है. विपक्ष ने अगर कोई मंसूबा पाल रखा है तो उसे जरूर झटका लगा होगा.
'जनता के दबाव में बोलते हैं लोग'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी कहा कि पार्टी में पहले से भी कोई संशय था ही नहीं. वहीं गिरिराज सिंह सरीखे नेताओं की बयानबाजी पर शमसी ने कहा कि जनता के दबाव में लोग बोलते हैं, इससे कोई खास असर नहीं पड़ता. हालांकि आगे भी बयानबाजी होगी या नहीं इस सवाल पर वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.