पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं को विधायक संजीव चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार और मृत्युंजय झा ने सम्मानित किया. मिस्ड कॉल के माध्यम से बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है और युवाओं को जोड़ने की मुहिम में जुटी है.
सदस्यता अभियान पर बोली BJP- लक्ष्य के करीब पार्टी, 20 अगस्त तक बढ़ाई तारीख - BJP Membership Campaign News today
प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि पहले सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक ही थी, जिसे बढ़ाकर 20 अगस्त तक कर दिया गया है. उनका कहना है कि पार्टी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.
![सदस्यता अभियान पर बोली BJP- लक्ष्य के करीब पार्टी, 20 अगस्त तक बढ़ाई तारीख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4106780-thumbnail-3x2-patna.jpg)
20 अगस्त तक बढ़ी सदस्यता अभियान की तारीख
प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि पहले सदस्यता अभियान की तारीख 11 अगस्त तक ही थी. अब उसे बढ़ाकर 20 अगस्त तक किया गया है. पार्टी अपने सदस्य संख्या के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो रही है. राज्य में हमारी सदस्य संख्या सबसे ज्यादा है. इस बार जो सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उससे यह संख्या 30 फीसदी तक बढ़ाने का अभियान है. हम अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंच गए हैं.
जारी है पार्टियों का सदस्यता अभियान
बिहार में लगभग सभी बड़ी पार्टियां लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. इस दौरान सभी एक से एक दावे कर रही हैं. आरजेडी की ओर से भी दावा किया गया है कि उनके ऑनलाइन सदस्यता में महज 24 घंटे में ही 30000 लोग जुड़े हैं.