बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार BJP के लिए जरूरी या मजबूरी! समझिए पूरा खेल - CM Nitish Kumar

राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी (Presidential Election in India) शुरू हो गई है. 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी संसद में तो पांच साल पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है, लेकिन उसकी सिर्फ 17 राज्यों में ही सरकारें रह गई हैं. ऐसे में बीजेपी को बिहार में सहयोगी नीतीश कुमार से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि जेडीयू अभी इसको लेकर अपने पत्ते खोलने से बच रहा है. पढ़ें रिपोर्ट...

राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू पर दारोमदार
राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू पर दारोमदार

By

Published : Apr 26, 2022, 9:15 PM IST

पटना: मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को पूरा हो रहा है. 24 जुलाई के पहले अगले राष्ट्रपति की ताजपोशी होनी है. ऐसे में नए राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election in India) को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का नाम भी उछाला जा रहा है. हालांकि उनकी ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि वह रायसीना की रेस में शामिल नहीं हैं. वहीं, अगर अंक गणित की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी की राह 2017 के राष्ट्रपति चुनाव से कहीं ज्यादा मुश्किल हो चुकी है, क्योंकि उसके पास राष्ट्रपति चुनाव बनाने के लिए पर्याप्त वोट नहीं है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे नीतीश? : 'पहले नीतीश कुमार BJP का साथ छोड़ें फिर सोचेंगे क्‍या करना है'

बीजेपी के लिए राष्ट्रपति चुनाव मुश्किल:दरअसल, 2017 में जब एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चुने गए थे तो 21 राज्यों में एनडीए की सरकारें थीं. राष्ट्रपति कोविंद 65.65 फीसदी वोट लाकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे और विपक्ष की उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार सिर्फ 34.35 फीसदी ही वोट ला पाई थीं लेकिन, 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी संसद में तो पांच साल पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है, लेकिन उसकी सिर्फ 17 राज्यों में ही सरकारें रह गई हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्य उसके हाथ से निकल चुके हैं. शिवसेना, टीडीपी और अकाली दल जैसे दल भी एनडीए से बाहर हो चुके हैं. वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी ने तब आरजेडी के साथ होने पर भी प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल होने के नाते राष्ट्रपति कोविंद का समर्थन किया था.

नंबर जुटाना आसान नहीं होगा: इस बार राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट का मूल्य लगभग 10.9 लाख होगा. इसमें राज्यसभा के 234 और लोकसभा के 539 सांसदों में से प्रत्येक सांसदों के वोट का मूल्य 773 के हिसाब से देखें तो यह आंकड़ा 5,47,284 होगा लेकिन, पांच वर्षों में राज्यों में नुकसान की वजह से अगर सांसदों और विधायकों के वोट मूल्य के हिसाब से तुलना करें तो बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए के पास कुल 48.9% निर्वाचक मंडल का ही जुगाड़ बैठता है. ऐसे में अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो उनके निर्वाचक मंडल का ग्राफ 51.1% तक पहुंच जाता है. यानी एनडीए का पलड़ा 2.2% अंकों से हल्का हो रहा है.

संसद के इलेक्टोरल कॉलेज में एनडीए आगे:राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 10.9 लाख वोट अथवा पॉइंट हैं. देश में कुल 773 सांसद हैं, जिनके पास 547284 पॉइंट्स है. प्रत्येक सांसद के वोट का वैल्यू 708 पॉइंट है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में कुल 442 सांसद हैं और इनके कुल मिलाकर 312937 पॉइंट्स हैं. एनडीए के पास 57.2 संसदीय इलेक्टोरल पॉइंट्स हैं. संसदीय इलेक्टोरल कॉलेज में एनडीए को तो बहुमत प्राप्त है लेकिन राज्यों में स्थिति कमजोर दिख रही है.

राज्यों में बीजेपी की ताकत घटी:वहीं, राज्यों में कुल मिलाकर 4033 विधायक हैं, जिनके 546000 पॉइंट्स हैं. 17 राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन 9 राज्य ऐसे हैं, जहां के विधायकों के वोटों की वैल्यू 30 पॉइंट से भी कम है. विपक्ष के पास 11 राज्यों में सरकार है लेकिन 8 बड़े राज्य उनके खाते में है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में राज्यों में कुल मिलाकर 220937 पॉइंट्स हैं. एनडीए के साथ 40.43% का समर्थन है. जबकि विपक्ष के पास विधानसभाओं में 324590 पॉइंट हैं. विधानसभा में विपक्ष के साथ 59.57% विधायकों का समर्थन है.

कई खेमों में बंटा है विपक्ष:अगर बात विपक्ष की करें तो सांसदों और विधायकों को मिलाकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों, मतलब शिवसेना, मुस्लिम लीग, आरजेडी, डीएमके, एनसीपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 2,38,868 या 21.9% वोट है. वहीं, विपक्ष की दूसरी श्रेणी में टीएमसी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसे दल हैं, जिनके पास 19.7% वोट हैं. इसके अलावे विपक्ष की एक और श्रेणी भी है, जो अपने-अपने क्षेत्रीय राजनीति के चलते कांग्रेस से दूर रहता आया है और बीजेपी सरकार का कई बार राज्यसभा में बेड़ा पार करा चुका है. इनमें ओडिशा की बीजेडी, आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसीपी और तेलंगाना की टीआरएस हैं. इनके पास भी 9.5% वोट है.

राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू पर दारोमदार:आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू पर दारोमदार (JDU Role is Important in Presidential Election) होगा. इलेक्टोरल कॉलेज में जेडीयू के पास कॉल 45000 के आसपास पॉइंट्स है. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी की जीत हो इसके लिए नीतीश कुमार का समर्थन जरूरी होगा. हालांकि पार्टी ने अभी यह तय नहीं किया है कि एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वह मतदान करेंगे या विपक्ष के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.

जेडीयू का स्टैंड साफ नहीं: जेडीयू नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने सवाल पूछा कि क्या राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेगी तो विजय चौधरी का कहना था कि अभी पार्टी ने औपचारिक तौर पर फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नाम सामने आने के बाद हम उस पर विचार करेंगे.

बीजेपी की जेडीयू से समर्थन की आस: हालांकि बीजेपी इस बात को लेकर पूरी तरह आशान्वित है कि हर हाल में जेडीयू का वोट बीजेपी उम्मीदवार के साथ जाएगा. बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक पूरी तरह एकजुट है और जो कोई भी एनडीए का उम्मीदवार होगा, जेडीयू उसके पक्ष में ही मतदान करेगा.

फैसलों से चौंकाते हैं नीतीश कुमार:वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar in presidential election) अपने फैसले से सहयोगियों को चौकाते रहे हैं. 2012 में नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ थे लेकिन उन्होंने गठबंधन के लाइन से अलग होकर प्रणब मुखर्जी के पक्ष में मतदान किया था. वहीं, 2017 में नीतीश कुमार जब महागठबंधन के साथ थे, तब उन्होंने रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया था. लिहाजा मुझे लगता है कि राष्ट्रपति चुनाव में पूरा दारोमदार नीतीश कुमार के ऊपर होगा और नीतीश कुमार बीजेपी के लिए राष्ट्रपति चुनाव में मजबूरी होंगे.

ये भी पढ़ें: धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए: डी. राजा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details