पटना: बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू में कई मुद्दों को लेकर जुबानी जंग चलती रहती है. इसमें बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे तथा ठोस जनसंख्या कानून भी शामिल है. बीजेपी नेता एक ओर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को सिरे से खारिज कर देते हैं तो दूसरी तरफ राज्य के विकास के लिए जनसंख्या पर ठोस कानून (BJP demands population control law in Bihar) चाहते हैं. इधर, जेडीयू नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भाजपा की राय से सहमत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:पूरे देश में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, इसे धर्म और राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं: गिरिराज सिंह
प्रशासनिक विफलता से बिहार में तेजी से विकास नहीं: बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को विशेष पैकेज दी गई है. बिहार सरकार ने जो भी योजनाएं मांगीं, उससे अधिक केंद्र ने दिये हैं. प्रशासनिक विफलता के कारण बिहार का तेजी से विकास नहीं हो रहा है. अरविंद सिंह ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून की जरूरत है. जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है, उसका भी असर विकास पर पड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग बीजेपी के तरफ से पहले भी होती रही है. बीजेपी शासित राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया भी गया है. इसलिए बिहार में भी यह मांग लगातार की जा रही है लेकिन जदयू का रुख बीजेपी से अलग है.