पटना: बिहार में दो सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव(Bihar By Election) है. चुनाव प्रचार खत्म (Election Campaign Over in Bihar) हो गया है और उसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सत्तापक्ष द्वारा अधिकारी के सांठ-गांठ से चुनाव में अनियमितता होने की अशंका जताई तो बीजेपी नेताओं ने भी तारापुर से राजद के उम्मीदवार अरुण शाह पर बीजेपी नेताओं का नाम और फोटो पम्पलेट पर छापकर वोट मांगने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-भक्त चरणदास के दावे से खुद कांग्रेस ही सहमत नहीं, बोले तारिक अनवर- 'RJD कभी BJP से गठबंधन नहीं कर सकती'
बीजेपी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी कार्यालय से एक प्रतिनिधिमंडल आकर चुनाव आयोग से मिला जिसमें मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, राजू झा और प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू भी मौजूद थे. चुनाव आयोग से मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भू ने कहा कि- 'राजद के उम्मीदवार जो तारापुर से खड़े हैं वो लगातार बीजेपी नेताओं के फोटो का इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं जो कि गलत है. हमलोगों ने इसकी शिकायत की है ऐसे प्रत्याशी की उम्मीदवारी ही रद्द किया जाय.'
ये भी पढ़ें-उपचुनाव की वोटिंग से पहले JDU अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम