बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर BJP का तंज, कहा- जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद में बिल फाड़ते हैं उनके कार्यकर्ता कैसे होंगे - congress

कांग्रेस पार्टी दफ्तर सदाकत आश्रम में हुए हंगामे पर भाजपा नेता ने कहा कि महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है इसलिए ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.

बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Apr 4, 2019, 11:51 PM IST

पटना: कांग्रेस पार्टी दफ्तर सदाकत आश्रम में हुए हंगामे पर विपक्षियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.इसे लेकर बीजेपी केप्रवक्ता ने कहा किजिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद में बिल फाड़ते हैं, उस पार्टी के कार्यकर्ता कैसे होंगे यह अंदाजा लगाया जा सकता है.

नेताओं के बयान

वहीं, इस पर राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन में कहाहै कि अब टिकट का बंटवारा हो चुका है. तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए काम करना चाहिए. राजद नेता ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और वहां सब को प्रजातांत्रिक अधिकार है. नारेबाजी का मतलब हंगामा नहीं होता.

बता दें किबिहार काग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के खिलाफ निखिल कुमार के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं में औरंगाबाद से सांसद रहे निखिल कुमार का टिकट काटे जाने से समर्थकों में खासी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details