पटना: लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर बीजेपी और जेडीयू में विवाद गहराता जा रहा है. सीट शेयरिंग का मुद्दा भी अभी सुलझा नहीं है. जेडीयू के दबाव के बाद बीजेपी ने लोजपा को लेकर सख्ती दिखाई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिना नाम लिए लोजपा पर तल्ख टिप्पणी की है.
BJP की दो टूक- NDA में वही रहेगा जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करेगा - लोक जनशक्ति पार्टी
बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी मंथन जारी है. जेडीयू की ओर से बीजेपी पर लोजपा को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने का दबाव था. इसीलिए बीच मीटिंग में ही प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को प्रेस के सामने आना पड़ा.
तीन चौथाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार
संजय जायसवाल ने कहा है कि एनडीए में वही रहेगा जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करेगा. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं, और उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना है. हालांकि इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.
जेडीयू के आगे झुकी बीजेपी!
बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी मंथन जारी है. जेडीयू की ओर से बीजेपी पर लोजपा को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने का दबाव था. इसीलिए बीच मीटिंग में ही प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को प्रेस के सामने आना पड़ा.