पटना:बिहार सरकार की सत्ताधारी दल बीजेपीका पटना में 30 और 31 जुलाई को बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. पार्टी के सभी सातों मोर्चा की बैठक एक साथ (BJP Central Meeting In Patna) होगी और बिहार में यह पहली बार होने जा रहा है. मीटिंग में पार्टी के सभी दिग्गज नेता जुटेंगे, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तक आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेताओं की कई मुद्दों पर बैठक होने वाली थी. लेकिन कोरोना के कारण अब उस बैठक पर ग्रहण लग गया है. इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद थोड़े बीमार हो गए हैं, कोरोना हो गया है.
ये भी पढ़ें- 'CM को और भी बहुत काम होता है, इसलिए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए'
पटना में 30 और 31 जुलाई को बीजेपी की बड़ी बैठक पटना में बीजेपी की अहम बैठक :ऐसे तो बीजेपी के संगठन का कार्यक्रम है और उसमें शामिल होने सभी दिग्गज नेता आ रहे हैं. लेकिन बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर बोर्ड निगम और 20 सूत्री के गठन सहित कई मुद्दों पर बातचीत होनी थी. बिहार में जिस प्रकार से आतंकी गतिविधियां बढ़ी है, संभव था कि मुख्यमंत्री के साथ उस पर भी चर्चा होती लेकिन मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव हो, गए हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के साथ होने वाली बैठक अब टलता दिख रहा है, जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि- 'बीजेपी का अपना कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री बीमार हो गए, हैं तो कैसे होगी बैठक?, पहले तो स्वस्थ होना जरूरी है ना.'
'हर पार्टी अपना कार्यक्रम करती है, बीजेपी भी कर रही है और मुख्यमंत्री खुद तो बीमार नहीं हो गए हैं, बीमारी आ गई है.' - विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री
CM के बीमार होने से अफवाहों का बाजार गर्म :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में आयोजित भोज में भी शामिल नहीं हुए थे और नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गए थे. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं और अचानक मुख्यमंत्री को कोरोना भी हो गया है, इसको लेकर भी चर्चा है. मुख्यमंत्री फिलहाल आवास पर ही डॉक्टर की निगरानी में आइसोलेशन में हैं. मुख्यमंत्री और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक नहीं होने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार सहित कई मुद्दे जिस पर सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही थी. अब फिलहाल उस पर ग्रहण लग गया है. ऐसे में जो मंत्रिमंडल में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें और इंतजार करना होगा.