पटना : बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा ने एनडीए में तकरार की अटकलों पर विराम लगाते हुए विपक्ष पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जेडीयू और बीजेपी गठबंधन में दरार का सपना देख रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में विपक्ष लोकसभा चुनाव के बाद और ज्यादा कमजोर हो गया है. उन्हें खुद की चिंता करनी चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं और जनता उनके बारे में क्या सोच रखती है.
'भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है विपक्ष'
बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह कहते हैं कि वे बीजेपी के साथ ही बिहार में चुनाव लड़ेंगे. इससे यह साफ हो जाता है कि दोनों का गठबंधन कितना मजबूत है. विपक्ष हमेशा भ्रम फैलाने की कोशिश करता रहा है. लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हार के बाद तो उनके नेता सदन में भी नहीं आते. जनता की समस्याओं को सुनने के लिए क्षेत्र में भी नहीं जाते. विपक्ष को इस ओर ध्यान देना चाहिए.