बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP ने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को कहा 'पप्पू', जानिये क्यों.... - ईटीवी न्यूज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022 प्रस्तुत किया. बजट पेश होने के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री पर निशाना साधा. इससे भाजपा नेता नाराज हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

By

Published : Feb 1, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 8:42 PM IST

पटना: आम बजट-2022 (Union Budget 2022) को लेकर बिहार में सियासी संग्राम जारी है. विपक्षी पार्टियां तो बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमले कर ही रही हैं, एनडीए के घटक दल के नेताओं की राय भी अलग-अलग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां आम बजट 2022 (CM Nitish Kumar on Union Budget) तारीफ और इसे स्वागत योग्य बताया वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) ने बजट को निराशाजनक कहा है.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मानव संसाधन मंत्री रह चुके हैं. उन्हें बजट समझ में नहीं आ रहा है. यह आश्चर्य की बात है. आम बजट पप्पू के समझ से बाहर है. नरेंद्र मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है, उससे देश आत्मनिर्भर बनेगा और भारत की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी. बजट में सभी वर्गों की चिंता की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: मंत्री मदन सहनी का बड़ा बयान- केंद्र विशेष राज्य का दर्जा देने में असमर्थ, तो मुद्दा अब त्याग देना चाहिए

बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि इस बजट में बिहार की अनदेखी की गई है. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर ही निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर निराशा जताई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'केंद्रीय बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक, परंतु बिहार के लिए निराशाजनक है.' कुशवाहा के इसी बयान से भाजपा के नेता भड़क गये और उन्हें 'पप्पू' कह दिया.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर रेल यात्री बजट से नाखुश, पूछने पर लगा दी कमियों की झड़ी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details