पटनाःतेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के द्वारा सूबे के के सीएम केसीआर (Congress Leader Said KCR DNA as Bihari) को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है. इस बयान के बाद तेलंगाना से लेकर बिहार की राजनीति में उबाल आ गई है. बयान को आड़े हाथों लेते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह (Bihar BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा कि बिहारियों का अपमान करना कांग्रेस की फितरत रही है.
इसे भी पढ़ें- तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ने KCR के DNA को बताया बिहारी
"कांग्रेस बिहारियों का अपमान करती रही है. चाहे वो पंजाब के सीएम चन्नी साहब ने की हो या फिर महाराष्ट्र में बिहारी अपमानित हुए हों. जिस मुख्यमंत्री के बारे में बोला गया है, वे सभी एक ही गिरोह के हैं. लेकिन बिहारियों को अपमानित करने को ये अपना फर्ज समझते हैं."-अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता
इसे भी पढ़ें-CM चन्नी के भैया वाले बयान से कांग्रेस को पंजाब में होगा भारी नुकसान: सीएम नीतीश
बता दें कि एक भाषण के दौरान तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने सूबे के मुखिया के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोलते हुए आपत्तिजनक बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था कि चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी है, इसलिए वह बिहारी अधिकारियों के भरोसे सरकार चला रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर रहने वाले चंद्रशेखर राव और बिहार के एक राजनीतिक रणनीतिकार पीके की मदद ले रहे हैं.
उसी भाषण में रेवंत ने लोगों से सवाल करते हुए कहा क्या वे चाहते हैं कि बिहार बैच उस तेलंगाना राज्य पर शासन करे जिसे कई बलिदानों के बाद हासिल किया गया था. उन्होंने तेलंगाना के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से अपने पद छोड़ने और दुनिया को 'तेलंगाना के पुरुषम' दिखाने का आह्वान भी कर डाला. इसके साथ ही रेवंत ने बिहार की राजनीति और कानून-व्यवस्था (Bihar law and order) को लेकर भी कठोर टिप्पणी किए.
बता दें कि रेवंत के इस बयान के बाद कांग्रेस की चौतरफा फजीहत हो रही है. इससे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बिहारियों को लेकर विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था 'यूपी, बिहार और दिल्ली वालों को यहां राज नहीं करने देंगे और न ही पंजाब में फटकने देंगे. इस बयान को भी बिहारी अस्मिता से जोड़कर कांग्रेस की खूब आलोचना हुई थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP