पटनाःबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), सांसद मीसा भारती और अन्य नेताओं पर टिकट के नाम पर पांच करोड़ रूपये की ठगी मामले को लेकर बीजेपी (BJP) हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि तारीख पर तारीख वाली आरजेडी अब आरोपों वाली पार्टी बन गई है.
इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरू, वकील को नोटिस, तेजस्वी सहित अन्य पर दर्ज है FIR
"राजद पहले तारीख पर तारीख वाली पार्टी बनी हुई थी, चूंकि उस समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल और बेल के चक्कर में पड़े थे. लेकिन अब लगता है कि अब यह आरोपों वाली पार्टी बन गई है. यह आरोप आरजेडी के सहजादे तेजप्रताप यादव ने ही लगाया है. संजीव सिंह से पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का आरोप तेजस्वी यादव पर लगा है. इसपर आरजेडी को जनता को जवाब देना चाहिए."- डॉ. रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक हाल ही में तेजप्रताप यादव ने युवा आरजेडी के एक नेता के द्वारा लाखों रुपये लेने का आरोप लगाया था. वहीं, इसके बाद तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत महागठबंधन के कई नेताओं पर पर पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है.