पटना:केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पीएफआई (PFI) को 5 साल प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है. पीएफआई के अलावा 9 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले NIA और कई राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई (Popular Front of India) के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं.
इसे भी पढ़ेंः 'भारत सरकार बताएं कि किस आधार पर PFI पर लगा बैन.. तभी देंगे प्रतिक्रिया', JDU का सवाल
पीएफआई पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध (PFI Ban in India) की घोषणा के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक बयान (Lalu Yadav statement regarding PFI) आया है. उन्होंने कहा है कि केवल पीएफआई ही नहीं बल्कि आरएसएस जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया जाना चाहिए (Lalu Prasad said RSS should also banned). उन्होंने यह बातें नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. लालू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपका कैसा शासन है कि इस तरह की बातें हो रही हैं.