बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RSS की तुलना PFI से कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं लालू: भाजपा - Popular Front of India

केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए पीएफआई को प्रतिबंधित कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है. लालू के इस बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध किया है. पढ़िये क्या कहा भाजपा नेता ने (BJP attack on Lalus statement banning RSS).

भाजपा
भाजपा

By

Published : Sep 28, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 6:21 PM IST

पटना:केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पीएफआई (PFI) को 5 साल प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है. पीएफआई के अलावा 9 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले NIA और कई राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई (Popular Front of India) के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं.

इसे भी पढ़ेंः 'भारत सरकार बताएं कि किस आधार पर PFI पर लगा बैन.. तभी देंगे प्रतिक्रिया', JDU का सवाल

वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं लालू: भाजपा

पीएफआई पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध (PFI Ban in India) की घोषणा के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक बयान (Lalu Yadav statement regarding PFI) आया है. उन्होंने कहा है कि केवल पीएफआई ही नहीं बल्कि आरएसएस जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया जाना चाहिए (Lalu Prasad said RSS should also banned). उन्होंने यह बातें नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. लालू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपका कैसा शासन है कि इस तरह की बातें हो रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'लालू-नीतीश के तुष्टिकरण के कारण आतंकियों का अड्डा बनता जा रहा है बिहार', बोले गिरिराज


लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधान पार्षद देवेश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. किसी भी रूप में RSS की तुलना PFI जैसे राष्ट्र विरोधी संगठनों से नहीं की जा सकती है. RSS की तारीफ जेपी, डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे लोगों ने की है. आरएसएस देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है.

इसे भी पढ़ें: PFI पर बैन का पारस की पार्टी RLJP ने किया स्वागत, कहा- राज्य सरकार भी लें कड़े फैसले

Last Updated : Sep 28, 2022, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details