पटना:बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत (Death due to poisonous liquor in Bihar) के बाद शराबबंदी कानून पर सवाल उठ रहे हैं. जदयू को छोड़ तमाम राजनीतिक दल शराबबंदी को लेकर हमलावर हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत पर बीजेपी आग बबूला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें-नालंदा में जहरीली शराबकांड! मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 11, सोहसराय थाना प्रभारी सस्पेंड
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि परसों मुझसे जहरीली शराब पर जदयू प्रवक्ता ने प्रश्न पूछा था. आज मेरा प्रश्न उस दल से है कि क्या इन 11 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा, क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां सांत्वना देता है, तो आपके लिए ये अपराध है.
''अगर शराबबंदी लागू करना है तो सबसे पहले नालंदा प्रशासन द्वारा गलत बयान देने वाले उस बड़े अफसर की गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि प्रशासन का काम जिला चलाना होता है, ना कि जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों को अजीबो गरीब बीमारी से मरने का कारण बताना. यह साफ बताता है कि प्रशासन स्वयं शराब माफिया से मिला हुआ है और उनकी करतूतों को छिपाने का काम कर रहा है.''-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी