पटनाःस्वर कोकिला लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो अपनी गीतों के माध्यम से हमेशा जीवंत हैं. गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के द्वारा लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन (BJP Art Culture Cell Paid Tribute To Lata Mangeshkar) किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा, बीजेपी के संगठन मंत्री भीखू भाई दलसनिया, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण सिंह समेत अन्य लोगों ने लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें- भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बिहार में इस आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी दीदी की तस्वीर
तमाम कलाकारों ने भी लता मंंगेशकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कलाकारों ने उनके गीतों को सुरीली आवाज में गाया और उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों ने एक नारा दिया है कि जब तक यह सूरज चांद रहेगा, तब तक लता जी का नाम रहेगा. उनकी यादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग