पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना आ रहे हैं. उनके पटना पहुंचने और चुनाव प्रचार करने को लेकर सत्तापक्ष के लोगों ने अभी से तंज कसना शुरू कर दिया है. विपक्ष का दावा है कि लालू प्रसाद यादव के आने और चुनाव प्रचार करने से एनडीए (NDA) को ही फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: आज शाम की फ्लाइट से लालू आ रहे हैं...बिहार में सियासी पारा चढ़ा
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM spokesperson Danish Rizwan) ने कहा है कि उपचुनाव में जनता ने राजद नेताओ को नकार दिया है. अब लालू यादव को बुलाकर चुनाव प्रचार करवाना चाहते हैं. लालू यादव को राजद महा हथियार समझकर चुनाव प्रचार में उतारना चाह रहा है लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. उल्टे एनडीए को ही इसका फायदा होगा. जनता लालू यादव को भ्रष्टाचारी के रूप में जानती है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव काे समाज में नफरत और परिवारवाद के पोषक के रूप में भी लोग जानते हैं. इसीलिए जनता इस बार उनका साथ नहीं दे सकती है. उनके आने से एनडीए को फायदा होगा.
वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा कि लालू यादव का अपना घर यहां है तो वे आएंगे ही. वे अपने घर लौट रहे हैं. उनका स्वागत है. जहां तक चुनाव प्रचार करने की बात है तो लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. जहां तक मेरा मानना है, उन्हें चुनाव प्रचार में भी नहीं जाना है. अगर चुनाव प्रचार में वे जाते हैं तो कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.