पटना:चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व सीएम तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी (Lalu Prasad Yadav convicted in Doranda fodder scam) साबित हुए है. इसके बाद विपक्षी पार्टियां राजद पर हमलावर हो गयी है. इस मामले में लालू यादव को 21 फरवरी को सजा की घोषणा की जायेगी. इधर, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी लालू यादव के बचाव (Priyanka Gandhi supports Lalu Prasad) में आगे आयी है. इसे लेकर भाजपा ने प्रियंका गांधी की आलोचना की है. कई तरह के आरोप लगाये हैं.
लालू यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की राजनीति का अहम पहलू यह है कि उसके सामने जो झुकता नहीं है, उसे प्रताड़ित किया जाता है. मुझे उम्मीद है कि कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को न्याय मिलेगी. प्रियंका गांधी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया गया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़ी रहती है.
ये भी पढ़ें: चारा घोटाला में दोषी लालू का पक्ष ले रहीं प्रियंका गांधी, ये देख आश्चर्य हुआ: नीतीश