बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शराब ढूंढने में व्यस्त बिहार पुलिस, मौज काट रहे बाइक चोर, अलग अलग जगह से 3 मोटरसाइकिल उड़ाई - patna news

पटना में बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं. राजधानी में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है. उधर बाइक चोरों ने पूरे शहर में तांडव मचा रखा है. मसौढ़ी में अलग अलग जगहों से बाइक चोरों ने तीन बाइक चोरी कर ली है.

मौज काट रहे बाइक चोर
शराब ढूंढने में व्यस्त बिहार पुलिस

By

Published : Nov 23, 2021, 1:32 PM IST

पटना:एक तरफ जहां बिहार में शराबबंदी(Liquor Prohibition in Bihar) कानून का पालन करवाने के लिए पुलिस दिन-रात शराब माफिया (Liquor Mafia) के खिलाफ छापेमारी कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के इस कार्रवाई का फायदा मसौढ़ी में बाइक चोर उठा रहे हैं. बीते 48 घंटे में मसौढ़ी के तीन अलग-अलग जगहों से बाइक चोरों ने तीन मोटरसाइकिल चोरी कर ली है.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
पहली घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सोंकुकरा गांव के समीप शिव मंदिर के पास की है जहां अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ युवक अपनी बाइक रिश्तेदार के घर के बाहर लगाकर घर में आराम करने के लिए गया. जब वह वापस आया तो उक्त स्थान पर उसकी बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसे उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ मसौढ़ी थाना पहुंच कर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
दूसरी घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दवाई मंडी की है जहां धनरूआ निवासी सुगीत कुमार कपड़ा की खरीदारी करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को रिमझिम मेडिकल हॉल के बाहर लगा कर चले गए थे जब वह कपड़ा खरीद कर वापस लौटे तो उनकी भी बाइक वहां पर नहीं थी. उन्होंने भी काफी खोजबीन करने के बाद मसौढ़ी थाना में पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

तीसरी घटना थाना क्षेत्र के पन्नू लाल कॉलेज के पास की है जहां बिहटा निवासी अरविंद कुमार अपनी पुत्री को परीक्षा दिलवाने के लिए मसौढ़ी के बन्नू लाल कॉलेज में लेकर आए थे. अरविंद कुमार अपनी मोटरसाइकिल पन्नूलाल कॉलेज के बाहर खड़ी करके आसपास घूम रहे थे. जब वह वापस अपने मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो उनकी भी बाइक उक्त स्थान पर नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उनकी मोटरसाइकिल उन्हें नहीं मिली तब उन्होंने मसौढ़ी थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी मसौढ़ी थाना अध्यक्ष को दी. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है.



ये भी पढ़ें-कांग्रेस को झटका, पूर्व सांसद कीर्ति आजाद आज थामेंगे टीएमसी का दामन : सूत्र
आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब मसौढ़ी में बाइक चोरी की घटना को बाइक चोरों ने अंजाम दिया है. मसौढ़ी में बीते कुछ महीनों से बाइक चोरों ने तांडव मचा रखा है. कुछ मामलों में तो पुलिस ने बाइक को रिकवर भी किया है. ज्यादातर मामले अभी तक लंबित हैं.

ये भी पढ़ें-बक्सर के 29 होटलों में एक साथ छापेमारी से मचा हड़कंप, तीन रंगे हाथ गिरफ्तार

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details