बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर में चेन स्नैचर का कहर, बदमाशों का विरोध किया तो मार दी गोली - चेन छिनने के बाद मारी गोली

दानापुर बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से चेन छीन ली और विरोध करने पर महिला के पैर में गोली मार दी. घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन छीना
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन छीना

By

Published : Apr 19, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 4:10 PM IST

दानापुर:अपराधियोंका आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला आरपीएस मोड़ का है जहांमहिला से चेन छीननेके दौरान अपराधियों ने महिला को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि आर्य समाज मंदिर रोड एसकेपुरम लेन 3 निवासी कन्हैया तिवारी की पत्नी किरण तिवारी एक महिला के साथ आरपीएस मोड़ के पास से खरीदारी कर पैदल घर जा रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने किरण के गले से सोने का चेन छीन कर भागने लगे.

इसके बाद किरण ने एक बदमाश को पकड़कर लिया. जिसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर किरण पर फायरिंग कर दी. गोली किरण के दाहिने पैर में लग गई. और उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने किरण से चेन छीन कर फरार हो गए.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन छीना

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, सबसे सुरक्षित जोन में सरपंच पति की गोली मारकर हत्या

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित महिला के साथ स्थानीय महिला ने हल्ला मचाया तो स्थानीय लोग जुट गए. जिसके बाद जख्मी किरण को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर जख्मी किरण की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गई है. बदमाशों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना: बेखौफ अपराधियों ने की सफाई कर्मी की हत्या

पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए आराम से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना के बाद सगुना मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार घटना स्थल पर गए थे और महिला से पूछताछ की है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details