पटना:बिहार की राजधानी पटना में हत्या (Crime in Patna) का दौर जारी है. अगर बात करे पटना से सटे बिहटा में तो यहां पर अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है. जिसका जीता जगता उदहारण स्वर्ण व्यवसाई की हत्या का मामला है. दो दिन पूर्व बिहटा बाजार स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलरी दुकान (Jewelery Shop) के मालिक मंटू कुमार (Mantu Kumar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में बिहटा व्यवसाई संघ (Trade Union) के लोगों ने बिहटा बाजार (Bihta Market) को पूरी तरह बंद रखा.
ये भी पढ़ें-8 लाख की लूट के बाद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
दरअसल बिहटा बाजार में इसको लेकर व्यवसाय संघ की ओर से एक बैठक भी बुलाई गई. बैठक में पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी, व्यवसाय संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, स्वर्णकार व्यवसाय संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार सोनी के अलावा तमाम दुकानदार भी मौजूद थे.
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन बाजार में सुरक्षा की व्यवस्था करे और हत्या के मामले में शामिल सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहटा में दुकान और बाजार कब तक बंद रखना है.'
काफी दुखद घटना है और इस घटना से व्यवसाय संघ के लोगों के बीच एक बार फिर अपराधियों का डर सताने लगा है. इसलिए इस बैठक का मेन उद्देश्य यही है कि पुलिस प्रशासन इस हत्या के मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और बाजार में सुरक्षा मुहैया कराए.': अजीत सिंह, अध्यक्ष, व्यवसाय संघ
बैठक में पहुंची पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने बताया, कि इस तरह की घटना काफी दुखद है. इस घटना से बाजार में और पूरे व्यवसाय संघ के लोगों के बीच एक बार फिर अपराधियों का डर समा गया है. इसलिए हमारी सरकार और स्थानीय प्रशासन से भी मांग है, कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था सख्त किया जाए. साथ ही साथ मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपया दिया जाए.
'मंटू कुमार के अलावा उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं था, उनके जाने से उनका परिवार काफी टूट चुका है. और इस दुखद घड़ी में हम सभी लोग उनके परिवार के साथ हैं. लेकिन सरकार को भी चाहिए उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले और मुआवजे के तौर पर राशि दी जाए ताकि उनका भी परिवार चल सके.' :ज्योति सोनी, उपाध्यक्ष, पटना जिला परिषद
हालांकि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है. वैसे हत्या के बाद लगातार पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा, दानापुर डीएसपी संतोष कुमार लगातार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी एवं जांच में लगे हुए हैं.