पटना:राजधानी पटना में यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों का आना जारी (Bihari Students Trapped in Ukraine Continue to Arrive in Patna) है. पटना एयरपोर्ट पर 40 छात्र पहुंचे हैं जो बिहार के विभिन्न जिलों के थे. परसों से ही पटना एयरपोर्ट पर यूक्रेन में फंसे छात्र लगातार आ रहे हैं. मंगलावर को 40 छात्र पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं जिसमें से कुल 28 वैसे छात्र हैं जो मुंबई से पटना आए हैं. 12 छात्र दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. यह सभी छात्र रोमानिया बॉर्डर होकर भारत आए थे. यूक्रेन से आ रहे सहरसा का छात्र ने कहा कि हम लोग तो आ गए लेकिन बहुत सारे छात्र अभी भी फंसे हैं.
ये भी पढ़ें-Russia Ukraine Crisis : प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता
छात्र ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि उन छात्रों को भी वहां से निकाला जाए. उन्होंने कहा कि रोमानिया बॉर्डर तक आने में काफी परेशानी हुई और जब हम यूक्रेन के कैद में थे तो भारतीय दूतावास का कहीं कोई सहयोग नहीं मिला. रोमानिया बॉर्डर पर भी काफी दिक्कतें हुई. वहां का स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. वहां पहले यूक्रेन से जाने वाले लोगों को बॉर्डर पार करवाते हैं. उसके बाद भारतीय छात्रों को करवाते हैं जब हम लोग रोमानिया आए तब जाकर हमें भारत सरकार का सहयोग मिला.