पटना: बिहार के लोगों को कोहरे और शीतलहर से अभी राहत मिलने की उम्मीद कम है. मौसम विभाग ने राज्य के 23 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
राज्य में अभी मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. ठंडी हवाओं का चलना थोड़ा कम हुआ है. पूरे राज्य में धुंध का असर भी देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान शीतलहर और धुंध के कारण पूरे राज्य में ठंड का असर देखने को मिला है.
सबसे ठंडा स्थान रहा गया
गया और भागलपुर शीतलहर लहर की चपेट में रहे. पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, छपरा और अररिया में स्थिति सामान्य बनी हुई है. सोमवार को पूरे प्रदेश में कोहरा छाया रहा. गया 4.3 डिग्री सेंटीग्रेड के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि अन्य शहरों का तापमान भी सामान्य से 1 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड तक नीचे रहा.
मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
शीतलहर की चपेट में रहेंगे अधिकांश जिले
"प्राप्त न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार पूर्व क्षेत्र में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हवा का प्रवाह है जो रविवार से पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा में परिणत हो रहा है. जिससे आने वाले 24 घंटों में रात के तापमान में मामूली वृद्धि होगी और उसके अगले 24 घंटों के बाद रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. प्रदेश के अधिकांश जिले घने कोहरे के साथ शीतलहर की चपेट में रहेंगे."- रविंद्र कुमार भारती, मौसम वैज्ञानिक