पटनाःबंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवाती तूफान असानी रफ्तार भले ही कम हो गई है लेकिन मौसम विज्ञान (Bihar Weather Update) केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पूर्व जिलों में घने बादल छा सकते हैं और छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं, पटना समेत प्रदेश के शेष भागों का मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं. शुक्रवार तक प्रदेश के 18 जिलों के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें-बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मंगलवार को सामान्य से दो डिग्री चढ़कर पटना का तापमान 37.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं, प्रदेश का सबसे गर्म स्थान डिहरी रहा, जहां का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीतामढ़ी, बेगूसराय, गया, नवादा, शेखपुरा, सहरसा, अररिया, भागलपुर, सबौर, पूर्णिया को छोड़ प्रदेश के शेष भागों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई.