बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बारिश के आसार, इन 18 जिलों में हो सकती है बारिश - patna latest news etv bharat news

बिहार में असानी तूफान का असर (Asani Storm Effect In Bihar) दिख रहा है. प्रदेश के 18 जिलों में शुक्रवार तक बारिश के आसार हैं.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

By

Published : May 11, 2022, 3:00 PM IST

पटनाःबंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवाती तूफान असानी रफ्तार भले ही कम हो गई है लेकिन मौसम विज्ञान (Bihar Weather Update) केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पूर्व जिलों में घने बादल छा सकते हैं और छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं, पटना समेत प्रदेश के शेष भागों का मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं. शुक्रवार तक प्रदेश के 18 जिलों के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें-बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मंगलवार को सामान्य से दो डिग्री चढ़कर पटना का तापमान 37.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं, प्रदेश का सबसे गर्म स्थान डिहरी रहा, जहां का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीतामढ़ी, बेगूसराय, गया, नवादा, शेखपुरा, सहरसा, अररिया, भागलपुर, सबौर, पूर्णिया को छोड़ प्रदेश के शेष भागों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई.

12 मई तक दिखेगा असर:पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि तूफान का प्रभाव उड़ीसा, आंध्रप्रदेश के साथ ही झारखंड के कुछ हिस्से में होगा. जिससे आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश होगी. बिहार में 12 मई तक इसका प्रभाव आंशिक रूप से दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि बिहार के उत्तरी हिस्से में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है. जिसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है.

तूफान में आएगी सक्रियता: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक असानी तूफान भारत के तटवर्ती क्षेत्रों की तरफ 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है और 24 घंटे के दौरान तूफान की सक्रियता में तेजी आएगी. जिस कारण 10 मई को उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. अभी बिहार में पिछले 10 दिनों से पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है और 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details