बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Weather Update: बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना - पटना मौसम विभाग केंद्र

बिहार में मौसम विभाग (Bihar Weather Update) ने अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना है. इस दौरान ओलावृष्टि की भी आशंका है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवा का असर भी राज्य में देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

BIHAR WEATHER UPDATE
BIHAR WEATHER UPDATE

By

Published : Jan 23, 2022, 9:28 AM IST

पटना:पटना मौसम विभाग केंद्र(Patna Meteorological Center) के अनुसार सूबे के लोगों को एक बार फिर से बदलते मौसम से सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में राजधानी पटना समेत बक्सर, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है.

ये भी पढ़ें-सावधान! बिहार के कई जिलों में शीतलहर के साथ बारिश के आसार, अभी और लुढ़केगा पारा

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक के साथ ही पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार बन गए हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश में बारिश (Rain Alert for Bihar) के साथ-साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. जिसके बाद राज्य में कोहरा और सर्दी का प्रभाव और बढ़ जाएगा. उत्तर बिहार में दक्षिण पूर्वी और दक्षिण बिहार में दक्षिण पश्चिम हवा का प्रवाह हो रहा है. सतह से 0.9 किलोमीटर पर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है.

बता दें कि शनिवार को गया बिहार का सबसे ठंडा स्थान रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. फारबिसगंज में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में पूरा उत्तर भारत है. विक्षोभ के कारण ही वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न भागों में बूंदाबांदी हो रही है. रविवार और सोमवार को इसमें और तेजी आने की उम्मीद है. रविवार को प्रदेश के पश्चिमी भाग में अच्छी बारिश हो सकती है, वहीं सोमवार को प्रदेश के पूर्वी भाग में भी बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों के दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि देखी जा सकती है. सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: गिरने लगा बिहार का पारा, कड़ाके की ठंड के बीच 'कोल्ड डे' का अलर्ट

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details