पटना:पटना मौसम विभाग केंद्र(Patna Meteorological Center) के अनुसार सूबे के लोगों को एक बार फिर से बदलते मौसम से सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में राजधानी पटना समेत बक्सर, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है.
ये भी पढ़ें-सावधान! बिहार के कई जिलों में शीतलहर के साथ बारिश के आसार, अभी और लुढ़केगा पारा
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक के साथ ही पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार बन गए हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश में बारिश (Rain Alert for Bihar) के साथ-साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. जिसके बाद राज्य में कोहरा और सर्दी का प्रभाव और बढ़ जाएगा. उत्तर बिहार में दक्षिण पूर्वी और दक्षिण बिहार में दक्षिण पश्चिम हवा का प्रवाह हो रहा है. सतह से 0.9 किलोमीटर पर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है.