पटना:बिहार में मॉनसून कब दस्तक देगा (Monsoon In Bihar), इसको लेकर लोगों के मन में उत्सुक्ता बनी हुई है. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर बिहार में मॉनसून कब आएगा? ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बिहार में कब इसकी एंट्री हो सकती है. चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से बिहार में मानसून पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मानसून अपने तय समय पर ही पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें- CYCLONE YAAS: पटना के कई इलाके जलमग्न, लोग बोले- यह तूफान नहीं, नगर निगम का कमाल
3 जून केरल में मॉनसून की दस्तक
वैसे तो इसकी जानकारी पर पूर्ण मुहर कोई भी नहीं लगा सकता है. पर जो संभावना जतायी जा रही है उसके अनुसार दो सप्ताह के अंदर बिहार में इसकी एंट्री हो जाएगी. चूंकि देशभर में सबसे पहले केरल में मॉनसून दस्तक देता है. कहा जा रहा है कि 3 जून को दक्षिण भारत के इस राज्य में मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश