पटना : प्रकृति का भी अजब खेल है. एक तरफ बिहार की आधी आबादी सूरज की तपिश से (Heat Wave In Different District Of Bihar) जल रही है. वहीं आधी आबादी हल्की बुंदा-बांदी का मजा ले रही है. सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के बाकी हिस्से शुष्क बने रहेंगे. दिन के तापमान में अगले 24 घंटे तक कोई अधिक परिवर्तन के आसार नहीं दिख रहे हैं. उसके बाद तापमान में थोड़ी कमी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत
मौसमी कारकों का बिहार में प्रभाव : मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान मौसमी विश्लेषण (Bihar Weather Update) और उपग्रहीय तस्वीर से ज्ञात होता है कि अभी भी प्रदेश के अधिकांश भागों में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही एक उत्तर दक्षिण ट्रफ लाइन बिहार से दक्षिणी तमिलनाडु तक उत्तरी छत्तीसगढ़ विदर्भ तेलंगाना से होकर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर से गुजर रही है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं.